Header Ads

test

ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर

लिखमीसर | एक ओर जहां स्थानीय वाटरवक्र्स की डिग्गियों में घास-फूस खड़ा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल नमूने न लेने के कारण ग्रामीणों को दूषित पेयजल का सेवन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि डिग्गियों में काफी तादाद में कचरा भरा पड़ा है। ऐसे में पेयजल दूषित हो रहा है। ग्रामीण बबलू ,सतपाल, तोतासिंह व धर्मसिंह ने बताया कि डिग्गियों में फिटकरी व ब्लीचिंग पाउडर डालने के साथ पेयजल नमूने लेने के मामले में भी जलदाय व स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रहा है। ऐसे में क्षेत्र में जलजनित बीमारियां फैलने की पूरी आशंका बनी हुई है। क्षेत्र के लोगों ने उच्च अधिकारियों से समस्या का समाधान करवाने की बात कही। 

No comments