Header Ads

test

महंगाई भत्ते को मूल वेतन में जोड़ा जाए

पीलीबंगा | राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष संचालन समिति पीलीबंगा ने केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 13 से बकाया महंगाई भत्ते की किश्त की घोषणा अभी तक नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया है। समिति संयोजक मनोहरलाल बंसल व उपसंयोजक राधाकृष्ण के अनुसार कर्मचारियों को सरकार द्वारा महंगाई दर के हिसाब से वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता दिया जाता है तथा जनवरी से मिलने वाले महंगाई भत्ता किश्त की घोषणा प्राय: फरवरी या मार्च माह में केंद्र सरकार द्वारा कर दी जाती है। एक ओर जहां बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त है वहीं दूसरी ओर समय पर महंगाई भत्ता न देना कर्मचारियों के लिए परेशानी बढ़ाने का विषय बना हुआ है। महंगाई भत्ता 72 प्रतिशत पहुंच गया है। महंगाई भत्ते को मूल वेतन में न जोडऩे से कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। अत: महंगाई भत्ते को मूल वेतन से जोड़ा जाएं। 

No comments