Header Ads

test

राष्ट्रीय शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा का वार्षिक अधिवेशन, कार्यकारिणी गठित

राष्ट्रीय शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा पीलीबंगा का वार्षिक अधिवेशन रविवार
को सभाध्यक्ष मनोहरलाल बंसल की अध्यक्षता व जिला मंत्री जगदीश वर्मा के
पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। इसमें आधुनिक शिक्षा की चुनौतियों पर चर्चा
कर दिल्ली में मासूम बच्ची पर किए गए अमानवीय अत्याचार की निंदा की गई।
इसके तत्पश्चात सर्वसम्मति से सत्र 2013-14 के लिए कार्यकारिणी का गठन
किया गया। जिसमें मनोहरलाल बंसल को सभाध्यक्ष, लालचंद वर्मा को
उपसभाध्यक्ष, बिहारीलाल कड़वासरा को अध्यक्ष, दयाराम नायक व राजेश कालवा
को उपाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह सक्सेना को मंत्री, प्रवीण कासनियां को
संयुक्त मंत्री, श्रीमती सुमन बंसल को महिला मंत्री, नौरंग लाल भारती को
कोषाध्यक्ष, लालचंद झोरड़, कैलाश शर्मा व दयाराम छिंपा को प्रतिनिधि
प्रा.शि., रेशम सिंह को प्रबोधक प्रतिनिधि, मनफूल बिश्नोई को प्रवक्ता,
नीलम रानी को महिला शिक्षक प्रतिनिधि, मोहनलाल भादू को कार्यालय मंत्री,
भरतकुमार को पैराटीचर प्रतिनिधि, बनवारीलाल पंवार को शा.शिक्षा प्रतिनिधि
व हनुमान शर्मा को प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया। सभा में प्रह्लादराय
पारीक, हंसराज भादू, साहब राम भादू सहित अन्य शिक्षकों ने अपने-अपने
विचार रखे।

No comments