Header Ads

test

कर्मचारियों ने किया घोषणा का विरोध

पीलीबंगा | राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने
सरकार द्वारा गत दिनों उसके द्वारा की गई घोषणा को कर्मचारियों के प्रति
धोखा बताया है। समिति संयोजक मनोहरलाल बंसल व उप संयोजक राधाकृष्ण ने
बताया कि सरकार ने छठे वेतन आयोग का वास्तविक लाभ एक जुलाई 2013 से देने
की घोषणा गत दिनों की है। इस प्रकार राज्य सरकार कर्मचारियों की एक जनवरी
2006 से एरियर की बड़ी धनराशि हड़पना चाहती है। सरकार ने सहायक कर्मी,
लिपिक वर्ग, पटवारी, ग्राम सेवक, कृषि पर्यवेक्षक, अध्यापक, नरेगाकर्मी,
आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता, विद्यार्थी मित्र सभी के साथ धोखा किया है। इससे
क्षुब्ध समिति ने राज्य सरकार के विरुद्ध आंदोलन को तेज करने का निर्णय
लिया है। प्रांतीय संघर्ष समिति ने भी आंदोलन तेज करने के संकेत देने के
साथ आगामी आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है।

No comments