Header Ads

test

यात्रा के आगमन की तैयारियों को लेकर चर्चा

पीलीबंगा | भाजपा पंचायत राज प्रकोष्ठ ने हनुमानगढ़ जिले में जून माह में आने वाली पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया की सुराज संकल्प यात्रा के आगमन को सफल बनाने को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकरण बांगड़वा ने बताया कि जिले भर में तहसील स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जो तहसील के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर आमजन को इस संकल्प यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि पीलीबंगा तहसील क्षेत्र में पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सहारण, बलराम नाई, जयनारायण धत्तरवाल व प्रवीण गोदारा को, हनुमानगढ़ तहसील में रामनारायण सहारण व मनदीप सिंह को, संगरिया तहसील में सुरेंद्र सिंह जंडवाला सिखान व सरपंच अंग्रेज सिंह को, टिब्बी तहसील में रामदेव फगोडिय़ा व छोटूराम सुथार को, रावतसर तहसील में जीसुखराम सहारण, रामनिवास कासनियां व बलराम गुरिया को, नोहर तहसील में महावीर फौजी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पालाराम मेघवाल, हंसराज नाई व एडवोकेट दलीप खोथ को एवं भादरा तहसील में शंकरलाल कड़वासरा व शेर सिंह नाई को तहसील प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

No comments