Header Ads

test

स्कूल क्रमोन्नत

पीलीबंगा | सीएम अशोक गहलोत गुरुवार सुबह 11.30 बजे लखूवाली पहुंचे। यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह से स्वागत किया। ग्रामीणों ने गांव के राजकीय सेकेंडरी स्कूल को सीनियर सेकेडरी में क्रमोन्नत करने की मांग की। पंचायत राज मंत्री ने भी इसे गंभीर माना। इसके बाद सीएम ने तत्काल शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मोबाइल पर बात की। करीब 12 बजे शिक्षा निदेशालय से स्कूल क्रमोन्नत होने के आदेश डीईओ सेंकेडरी के पास पहुंच गए। स्कूल के तत्काल क्रमोन्नत होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। गांव में हर जगह बस सीएम के पावर की चर्चा बनी रही। उधर, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल के नेतृत्व में यूथकांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पवन गोदारा, मनजीत सिंह, दीपक बालान, देवीलाल मांवर, नवजोत बराड़, सुभाष सहारण, रामकुमार, जसपाल, राजाराम, संजय व बलविंद्र आदि मौजूद थे। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा के कार्यकर्ताओं ने भी लंबित पड़े सफाई कर्मचारियों की भर्ती के मुद्दे को हल करने एवं भर्ती की संख्या 92 से बढ़ाकर 150 करने की मांग करते हुए अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। 

No comments