Header Ads

test

योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का प्रारंभ

पीलीबंगा | भारत विकास परिषद व स्वामी विवेकानंद युवा शाखा द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का प्रारंभ गुरुवार को संजय पार्क में किया गया। शिविर की शुरूआत तहसीलदार नरेश जोशी व मनोज सोनी ने भारत माता व मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर की। कन्या गुरुकुल, फतूही (श्रीगंगानगर) की छात्राओं ने गायत्री मंत्र व 'कर लो प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा' भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। शिविर में मानव कल्याण वृद्धाश्रम योगाश्रम उचाना मंडी व कन्या गुरूकल के स्वामी सुखानन्द जी आचार्य ने योग का मानव जीवन मे महत्तव बताते हुए ब्रह्म प्राणायाम आदि कई प्रकार के योगासन करवाए। परिषद के विजयचंद दुगड़ ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. इंद्रजीत आहूजा, सदस्य बद्रीप्रसाद शर्मा, करणीसिंह राठौड़, अर्जुन सिंह, प्रभारी अश्वनी सोनी, विजय बवेजा, कमल राठौड़, मदन पारीक, राजविन्द्र शर्मा, सतवीर कारेला, दिनेश पारीक, विमल सिंगला आदि उपस्थित थे। प्रवक्ता विजय बवेजा के अनुसार नवंसवत्सर 2070 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की शुरुआत में किए गए कार्यक्रमों के तहत गुरुवार को परिषद द्वारा भारतीय नववर्ष आगमन के अवसर पर नगर की अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से मंडी के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहबाजारी मार्केट, सब्जी मंडी चौक पर राहगीरों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 

No comments