Header Ads

test

विधवा व बुजुर्ग महिला को देंगे पेंशन का लाभ

पीलीबंगा | पालिका बोर्ड के समस्त पार्षदों की एक बैठक सोमवार देर शाम पालिका सभागार में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा की अध्यक्षता में हुई। ईओ राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि नई पेंशन योजना के तहत बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्नपूर्णा व अंत्योदय परिवार में महिला 55 वर्ष एवं पुरुष 58 वर्ष का व्यक्ति, जो किराए के मकान में भी रहता हो, आवेदन कर सकता है। उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा एपीएल परिवार जिसकी आय 60000 रुपए से कम है, उसे भी विधवा व बुजुर्ग महिला के पेंशन का लाभ दिया जाएगा। ईओ ने मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की प्रगति के बारे में बताया कि इस योजना के तहत 604 परिवारों का चयन किया गया था, जिसमें से 585 परिवारों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति पालिका द्वारा जारी कर दी गई है, जिसमें से 290 व्यक्तियों को भुगतान कर दिया गया है। शेष राशि के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने विधायक के प्रयासों से शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। 

No comments