Header Ads

test

जिला परिषद के सीईओ का घेराव करने का निर्णय

पीलीबंगा | मनरेगा मेट संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला में श्योबाई गोदारा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 17 अपै्रल को जिला परिषद सीईओ कार्यालय के घेराव व प्रदर्शन की तैयारी के लिए टीमों का गठन किया गया। इसमें मानक थेड़ी, अमरपुरा, रामपुरा, प्रेमपुरा, लिखमीसर, खरलियां, अयालकी, दुलमाना, पंडितांवाली, लौंग वाला व सरांवा वाला आदि पंचायतों के मेंटों ने भाग लिया। इसके अलावा मेट संघर्ष समिति में 21 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें गोपाल बिश्नोई को संरक्षक, अध्यक्ष मेवाराम, उपाध्यक्ष अमरसिंह भांभू, ओम पूनियां, कौशल्या शर्मा, श्योबाई गोदारा, कुम्भाराम, सचिव राकेश सहारण, सहसचिव आशाराम मेघवाल, बग्गा सिंह, जसवंत मेघवाल, रमन कुमार, कोषाध्यक्ष बद्रीप्रसाद, सुरेंद्र, मनोहरलाल, ओमप्रकाश स्वामी, रामप्रताप मेघवंशी व ताराचंद को मनोनीत किया गया। इसके अलावा मनरेगा में कार्यरत मेटों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, प्रति माह 15 हजार रुपए वेतन देने, 30 प्रतिशत अंकों की छूट मुहैया करवाने, बेरोजगारी भत्ता देने, ट्रेस कोड, मनरेगा से अतिरिक्त अन्य कार्यों से मुक्त रखने सहित अनेक मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को मनीराम मेघवाल, पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल, लालचंद्र आदि ने संबोधित किया। 

No comments