एसडीएम को हटाओ नहीं तो जारी रहेगा धरना
पीलीबंगा | एसडीएम करतार सिंह मीणा की कार्यशैली व हठधर्मिता के विरोध में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार सोमवार को अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील हो गया। सोमवार को बार संघ के सभी सदस्य उपखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। बार संघ के सचिव राजविंद्र सिंह के अनुसार जब तक एसडीएम का यहां से स्थानांतरण नहीं किया जाता। तब तक धरना जारी रहेगा। इसके अलावा आगामी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे का भी बार संघ द्वारा विरोध किया जाएगा। धरने में बार संघ अध्यक्ष नंदराम धारणिया, सुरेश भुंवाल, जगजीत रमाणा, अर्जुन सिंह नरूका, मदन लाल पारीक, कुलदीप सिंह रमाणा, कुलदीप सोनी, जगजीत सिंह पूनिया, घनश्याम सिंह राठौड़, ओमप्रकाश अरोड़ा व कैलाश सिंह आदि अधिवक्ता बैठे। बार संघ पीलीबंगा ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार नरेश जोशी को सौंपा। ज्ञापन में एसडीएम के स्थानांतरण की मांग सीएम से की है।
Post a Comment