Header Ads

test

पंडितांवाली में वाटर टैंक का शिलान्यास

पीलीबंगा | ग्राम पंचायत पंडितांवाली में मंगलवार को विधायक आदराम मेघवाल ने जलदाय विभाग में वाटर वक्र्स डैम्प टंकी का शिलान्यास किया। प्रोजेक्ट में लगभग ढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से कार्य संपूर्ण होगा। इस मौके पर विधायक आदराम मेघवाल ने मानव जीवन में स्वच्छ जल की विशेषता बताई। कार्यक्रम में सरपंच पति भोमाराम नायक, कृष्णलाल जाखड़, कृषि उपज मंडी समिति की चेयरपर्सन सावित्री देवी, नरसा राम, नंदराम जाखड़, राजेंद्र जलंधरा, ओम भादू, खेताराम यादव, देवीलाल जाखड़, विकास जाखड़, कुलदीप जाखड़, पालाराम पारीक, आजाद कुमार व रामस्वरूप सुथार आदि मौजूद थे। 

No comments