जान से मारने की धमकी देने मुकदमे में पार्षदों को राहत
पीलीबंगा | पालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश मेंहदी रत्ता द्वारा पार्षद मोटाराम गोदारा व राजू सुथार के विरुद्ध शांति भंग के आरोप में दर्ज मुकदमे में बीते सोमवार को दोनों पार्षदों को उपखंड न्यायालय से राहत मिल गई। मामले में दोनों पार्षदों को उपखंड न्यायालय से जमानत मिल गई। उल्लेखनीय है कि अधिशासी अधिकारी ने विगत 22 जनवरी 2013 को उपखंड मजिस्ट्रेट के सामने दोनों पार्षदों पर जान से मारने की धमकी देने का एवं अन्य आरोप लगाते हुए जरिए परिवाद मुकदमा दर्ज करवाया था।
Post a Comment