Header Ads

test

प्रवर्तन निरीक्षक की रिपोर्ट पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीलीबंगा | रसद विभाग ने क्षेत्र के दो डिपो होल्डर्स के विरुद्ध कालाबाजारी का आरोप तय होने पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार रसद विभाग की स्थानीय प्रवर्तन निरीक्षक निशा सहारण ने रिपोर्ट दी कि कालीबंगा गांव के उचित मूल्य के दुकानदार वेदप्रकाश ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण हेतु आवंटित गेहूं की कालाबाजारी के उद्देश्य से गेहूं का अप्राधिकृत स्थान पर अवैध रूप से भंडारण कर लिया और इस कार्य में वार्ड 25 के डिपो होल्डर मुकेश कुमार व क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक एवं एक ट्रैक्टर चालक हेतराम ने वेदप्रकाश का सहयोग किया। पुलिस ने प्रवर्तन निरीक्षक की रिपोर्ट पर चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण को लेकर रसद विभाग द्वारा पिछले काफी समय से जांच की जा रही थी। इधर उधर दबिश दी गई थी। 

No comments