लेनदेन को लेकर मारपीट
पीलीबंगा | स्थानीय थाने में एक व्यक्ति के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चोटियां वाली ढाणी निवासी लक्ष्मण दास पुत्र बृजलाल नायक ने सरकारी अस्पताल में पुलिस को बयान दिया कि पंडितांवाली गांव के मोहनलाल अहीर ने गांव के बस स्टैंड पर रुपयों के लेनदेन के मामले को लेकर उसके साथ मारपीट की। उधर, मानक थेड़ी गांव के लालचंद बावरी ने रिपोर्ट दी कि बीते सोमवार की शाम को करीब साढ़े चार बजे उसके खेत के नजदीक बड़ोपल की रोही में रहने वाले कालू, इकबाल, जुल्फीकार की मां, बहिन, मौसी व स्वयं जुल्फीकार सहित दो अन्य ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व गालियां निकालीं।
Post a Comment