Header Ads

test

उद्घाटन मैच में बीकानेर का दबदबा रहा

पीलीबंगा | पीलीबंगा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रथम प्रीमियर लीग टी-20 किक्रेट प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को गांधी स्टेडियम में हुआ। मुख्य अतिथि सूरतगढ़ पालिकाध्यक्ष इंजीनियर बनवारीलाल व विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा व डॉ. सुशील कुमार थे। सर्वप्रथम क्लब सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आसेरी ने प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच की टीमों गोल्डन क्रिकेट क्लब पीलीबंगा व पीपेन्द्र क्रिकेट क्लब बीकानेर की टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद डॉ. एसके आसेरी ने गेंद फेंककर व राजकुमार फंडा ने गेंद को हिट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इजी. बनवारीलाल ने खिलाडिय़ों से खेल को सच्ची भावना से खेलने की बात कही। उन्होंने आयोजकों को सही व आपसी तालमेल से प्रतियोगिता करवाने की सीख देते हुए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। पीलीबंगा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष रोबिन फंडा ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। इसके बाद प्रतियोगिता का प्रथम मैच पीलीबंगा क्रिकेट क्लब व पीपेन्द्र किक्रेट क्लब बीकानेर की टीमों के मध्य खेला गया। भारत भूषण नागपाल ने बताया कि बीकानेर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पीलीबंगा की टीम 13 ओवरों में मात्र 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में 91 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बीकानेर की टीम ने 5 ओवर शेष रहते निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। क्लब अध्यक्ष रोबिन फंडा के अनुसार प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ दी सिरीज को सेमसंग एलसीडी टीवी व मैन ऑफ दी मैच को 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। मंडी समिति उपाध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल, डॉ. एसके जिंदल, पुरुषोत्तम सिंगला, अनिल सोनी, तरुण संघ अध्यक्ष नारायणदास व एकता मंच अध्यक्ष महेश गुप्ता आदि मौजूद थे। 

No comments