Header Ads

test

गोलूवाला में उपतहसील के लिए प्रदर्शन

गोलूवाला | ग्रामीणों ने सोमवार को धानमंडी में संघर्ष समिति के बैनर तले उपतहसील की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार पीलीबंगा की समझाइश पर धरना स्थल पर बैठे लोग माने और धरना समाप्त किया। अध्यक्ष संदीप सिहाग के नेतृत्व में आठ पंचायतों से पहुंचे लोगों ने धान मंडी में धरना दिया। लोग मंडी को उपतहसील का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे तहसीलदार नरेश जोशी ने ग्रामीणों को समझाया एवं इसी बजट में मंडी को उपतहसील का दर्जा मिलने का आश्वासन दिया। इस पर लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। धरने पर महासचिव जगतपाल निवाद, कोषाध्यक्ष रामकुमार पारीक, प्रवक्ता भागीरथ कौशिक, प्रवक्ता सूर्यप्रकाश,भाजयुमो नगर अध्यक्ष सुरेंद्र बत्तरा, किसान नेता जसपाल सिंह, खोथांवाली सरपंच लिछमा देवी आदि मौजूद थे। 

समस्या हल नहीं होने पर फिर से होगा आंदोलन: सदस्यों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया एवं बजट में उपतहसील की मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। लोगों का कहना था कि अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद कर धरना एवं चक्का जाम किया जाएगा। 

No comments