Header Ads

test

राज्य कर्मचारियों को केंद्र के अनुरूप मिले वेतन

पीलीबंगा |राजस्थान शिक्षकसंघ (अंबेडकर) उपशाखा की बैठक रविवार को आत्मप्रकाश बालान की अध्यक्षता में हुई। इसमें भादरा में दलित महिला के साथ बलात्कार करने वाले दोषी को सजा देने, राज्य कर्मचारियों को केंद्र के अनुरूप छठे वेतन आयोग का लाभ देने, सर्वशिक्षा अभियान के अध्यापकों को वेतन भुगतान समय पर करने, राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत कर्मिकों का पिछले 4 सालों से बकाया महंगाई भत्ता एरियर का भुगतान करने, कुक कम हेल्पर का समय पर भुगतान करने सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। 

No comments