मारपीट की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज
पीलीबंगा | गांव बड़ोपल के पास एक ढाणी में मारपीट की घटना को लेकर करीब आधा दर्जन युवकों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार बड़ोपल ढाणी निवासी जुल्फकार ने रिपोर्ट दी कि बीते शनिवार को करीब दो बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था तभी मानक थेड़ी निवासी रामकरण, रोहतास, मदन, रामचंद्र व अन्य(बावरी)ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे चोटें पहुंचाई व उसके साथ गाली गलौच की।
Post a Comment