कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी आज करेंगे प्रदर्शन
पीलीबंगा | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति पीलीबंगा से जुड़े कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी 21 फरवरी को सांय 5 बजे तहसील कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर पेंशन नियामक विधेयक को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपेंगे। समिति के तहसील संयोजक मनोहरलाल बंसल व उप संयोजक राधाकृष्ण ने बताया कि यह प्रदर्शन देश की विभिन्न ट्रेड यूनियनों की मांगों के समर्थन तथा पेंशन नियामक विधेयक, केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, महंगाई भत्तों को मूल वेतन में जोडऩे, महंगाई भत्ते को आयकर गणना में शामिल नहीं करने व श्रम कानूनों को कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक बनाने आदि मांगों को लेकर किया जाएगा। बंसल ने बताया कि केंद्र सरकार आगामी बजट सत्र में पेंशन नियामक विधेयक को संसद से पारित करवाने का प्रयास कर सकती है। इस विधेयक के पारित हो जाने से केंद्र व राज्य सरकारों को यह कानूनी अधिकार प्राप्त हो जाएगा कि वे वर्तमान कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों को वैधानिक रूप से लागू परिभाषित लाभ पेंशन योजना को बदल दें या देना ही बंद कर दें। इस पेंशन नियामक विधेयक के विरोध में देश भर में कर्मचारी एकजुट हैं।
Post a Comment