महिलाओं ने किया शराब की बिक्री का विरोध
पीलीबंगा | पीलीबंगा उपखंड क्षेत्र में शराब के ठेकों के अवैध संचालन तथा रात 8 बजे के बाद भी शराब के ठेकों पर शराब की अवैध रूप से होने वाली बिक्री के विरोध में माकपा व जनवादी महिला समिति द्वारा संयुक्त रूप से उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी के नाम का एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंप कर उक्त मामले में आमजन को राहत देने की मांग की गई। मामले में कार्रवाई न करने पर उपखंड कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया। ज्ञापन के मुताबिक क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुरा के चक 26 पीबीएन, 1आरपीएम, 35 एस टीजी, चक 34एस टीजी सहित कई स्थानों पर अवैध रूप से शराब की दुकानें चल रही हैं। इसके अलावा माकपा व जनवादी महिला समिति ने मनरेगा श्रमिकों की समस्याओं को लेकर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपते हुए उनसे मनरेगा श्रमिकों को तुरंत कार्य देने व फॉर्म 6 पंचायत मुख्यालयों पर ही भरवाने की व्यवस्था कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में पंचायत समिति उपप्रधान एवं महिला समिति की तहसील अध्यक्ष कमला मेघवाल, रामपुरा सरपंच कमला देवी, माकपा के तहसील सचिव कामरेड मनीराम मेघवाल, किसान सभा के गोपाल बिश्नोई, रामकुमार सोनी एवं वेयरहाउस लेबर यूनियन के प्रधान शेर सिंह आदि शामिल थे।
Post a Comment