Header Ads

test

वाटरवक्र्स के निर्माण कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण

पीलीबंगा | निकटवर्ती ग्राम पंचायत पंडितांवाली में ढाई करोड़ रुपए की लागत से नव निर्माणाधीन वाटरवक्र्स के निर्माण कार्य का बुधवार को विधायक आदराम मेघवाल ने निरीक्षण किया। विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश देते हुए ग्रामीणों को पंचायत के विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। कर्मचारी मालाराम ने बताया कि विधायक के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए इस ढाई करोड़ के बजट से पानी संग्रहण हेतु डिग्गियां, ओवरहेड टैंक, फिल्टर प्लांट व वाटरवक्र्स की चारदीवारी का कार्य कराया जा रहा है जो शीघ्र ही पूरा करवा दिया जाएगा। उप सरपंच नरसा राम जाखड़, सरपंच पति भोमाराम नायक, आजाद जांगिड़, रणवीर जाखड़, राजेंद्र जलंधरा व कुलदीप जाखड़ सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments