Header Ads

test

बसंत पंचमी पर विभिन्न कार्यक्रम

पीलीबंगा |कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति के जिला संयोजक कैलाश मेघवाल की अध्यक्षता में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा के अध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल, विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सभा के सचिव हरविंद्र गोयल एवं एडवोकेट सुरेंद्र गांधी थे। प्रभारी अनुराग मिश्रा व सतीश कायथ के अनुसार कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, सरस्वती वंदना, लोकगीत व सूर्य नमस्कार तथा शिशु गीतों की प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई। कार्यक्रम अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने वीर हकीकत राय के बलिदान के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इतनी कम आयु में उनके द्वारा धर्महित में बलिदान देने का यह अभूतपूर्व उदाहरण है। शाला प्रधानाचार्य राजकुमार सोलंकी ने बताया कि गत सत्र शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालकों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया गया। एकता मंच अध्यक्ष महेश गुप्ता ने सांस्कृतिक व शारीरिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। इसके बाद प्रत्येक भैया-बहन, आचार्य-, आचार्या, अभिभावकों व अतिथि ने व्यक्तिगत रूप में मां शारदा का पूजन किया। भारतीय शिक्षा समिति हनुमानगढ़ के व्यवस्थापक कृष्णचंद शर्मा, शाला व्यवस्थापक सुशील गुप्ता, समिति उपाध्यक्ष बाबूलाल पेड़ीवाल, महेश गुप्ता आदि ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। अंत में प्रधानाचार्य राजकुमार सोलंकी ने सभी आभार जताया। वहीं टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी में शुक्रवार को बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया। संतोष गोदारा के दीप प्रज्ज्वलन के बाद रविंद्र गुप्ता ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत बच्चों द्वारा निर्मित मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा तैयार विभिन्न मॉडल्स ने अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में रंगोली, मेहंदी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मॉडल्स प्रदर्शनी में राजवीर ने प्रथम व सुमित ने द्वितीय, रंगोली प्रतियोगिता में री तिका व आकांक्षा ने संयुक्त रूप से प्रथम व चारुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी में अनिशा व रेहाना प्रथम व आकाशदीप व साक्षी द्वितीय तथा चित्रकला प्रतियोगिता में दीक्षा व चेतिका प्रथम व करिश्मा, मनाली व सुवानसी द्वितीय स्थान पर रहीं। अंत में शाला प्रमुख मनोज गोदारा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। संचालन रविंद्र कुमार गुप्ता ने किया। 

No comments