Header Ads

test

हाईवोल्टेज बिजली की तार टूटी ट्रैक्टर व ट्राली के टायर जले

लिखमीसर | पंचायत सरावांवाला के चक 11 एलजीडब्ल्यू में सोमवार दोपहर खेतों के बीच से निकलने वाली हाईवोल्टेज बिजली की तार टूटने से बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के अनुसार चक के किसान कौर सिंह के खेत के बीचोंबीच चक 16 पीबीएन के लिए हाइवोल्टेज बिजली की लाइन निकाली हुई है। दोपहर में कौर सिंह व उसका श्रमिक हरा-चारा लाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत पहुंचे। दोनों ट्रैक्टर रोककर हराचारा काटने लगे इतने में लाइन का तार टूटकर ट्रैक्टर पर गिर पड़ा। इससे ट्रैक्टर के आगे के दोनों व ट्रॉली के पीछे के टायर जल गए। घटनास्थल पर चारा काट रहे खेत मालिक व श्रमिक हादसे को भांपते हुए दूर भाग गए। पड़ोसी किसान शिवरतन डेलू व विक्रम खीचड़ ने विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर बिजली बंद करवाई। 

No comments