एसडीएम के तबादला की माँग
पीलीबंगा| स्थानीय उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा की कार्यशैली व हठधर्मिता के विरोध मे बार संघ पीलीबंगा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को बार संघ अध्यक्ष नंदराम धारणियां के नेतृत्व में विधायक आदराम मेघवाल से मिलकर उन्हें एसडीएम का तबादला करवाने बाबत एक ज्ञापन सौंपा।
Post a Comment