जंगली जानवर के आतंक से दहशत में ग्रामीण
पीलीबंगा | चक 9 पीबीएन (बी) के खेतों में गत दो-तीन दिनों से एक जंगली जानवर के आतंक ने आसपास की ढाणियों, गांवों व चकों में रह रहे काश्तकारों में दहशत का माहौल पैदा कर रखा है। इस जंगली जानवर के आतंक से पीडि़त काश्तकार राजेंद्र कस्वां, बलदेव सिंह आदि ने बताया कि लकड़बग्गा जैसे दिखने वाले उक्त जंगली जानवर ने पिछले दो दिनों में एक नील गाय व एक पालतू कुत्ते को तो मार ही दिया साथ ही यह खेतों में खड़े पेड़ों की जड़ों व फसलों को खाकर उन्हें भी नष्ट कर रहा है। इसके अलावा रात के अंधेरे में खेतों में काम करने वाले काश्तकारों को जान का खतरा भी बना हुआ है। पीडि़त काश्तकारों ने प्रशासन व वन विभाग से इस जानवर को पकड़कर उन्हें राहत व सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
Post a Comment