Header Ads

test

साध संगत ने किया श्रमदान

पीलीबंगा | संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक की साधसंगत द्वारा बीते रविवार को लखूवाली स्थित कल्याण भूमि में श्रमदान कर वहां स्थित खरपतवार व झाडिय़ों को हटाया गया। ब्लॉक भंगीदास सतीश इंसां ने बताया कि इस दौरान डेरा प्रेमियों द्वारा कल्याण भूमि में पूर्व में लगाए गए पौधों की सारसंभाल की। रविवार सुबह बड़ी संख्या में डेरे के पुरुष व महिला अनुयायी कल्याण भूमि में एकत्रित हो गए व देखते ही देखते कल्याण भूमि में सालों से पड़े झाड़झखाड़ व खरपतवार को बाहर निकालकर इसका सौंदर्य करण कर दिया। कार्य में सात सदस्यीय कमेटी के रुघाराम, बल तेजसिंह, सतीश मित्तल, ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के टहल सिंह, हरप्रीत सिंह, अनिल, दलेर सिंह, गुरुबचनसिंह, प्रेमसिंह, लखविंदरसिंह, सुखदेवसिंह, रिखीराम, सतपाल, दौलतराम, कलवंत, भगवानाराम, गुरचरण सिंह सात सुजान बहनों व साधसंगत ने सहयोग दिया। ग्रामीणों ने डेरा अनुयायियों के नि:स्वार्थ भाव से किए गए श्रम की सराहना की। कविराज मुरलीधर इंसां, गुरुदयाल सिंह, गुरप्रीत धालीवाल, सरपंच अजमेर सिंह, मास्टर प्रदीप अरोड़ा, बलवंत इन्सां, मोती सिंह, मेवासिंह इन्सां व अमीचंद, रामदास निराला इन्सां आदि ने भजनों व शब्दों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का बखान किया। कमेटी के रणजीतसिंह ने ग्रंथ में से व्याख्या पढ़कर सुनाई। सतीश मित्तल ने बताया कि ब्लॉक की अगली नामचर्चा बुधवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी। 

No comments