Header Ads

test

' स्नूकर प्रतियोगिता' फाइनल में संजू ने सोनी को ३-० से हराया

पीलीबंगा |पीलीबंगा स्नूकर एसोसिएशन के तत्वावधान में 'प्रथम कैश प्राइज स्नूकर प्रतियोगिता' का आयोजन 3 से 10 फरवरी तक सिक्स पोर्टस एंड पूल क्लब के हॉल में किया गया। प्रवक्ता अरुण जोशी ने बताया कि इसमें 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रविवार शाम को स्पर्धा का फाइनल मैच संजू गिल्होत्रा व कृष्ण सोनी के मध्य खेला गया, जिसमें संजू गिल्होत्रा ने कृष्ण सोनी को 3-0 से हराकर इस प्रतियोगिता का प्रथम विजेता बनने का गौरव हासिल किया। 

No comments