Header Ads

test

गृह राज्यमंत्री बेनीवाल का अभिनंदन

लिखमीसर | जिला प्रभारी मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल का गांव में पहुंचने पर जिला सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बलवीरसिंह सिद्धू ने अभिनंदन किया। इस मौके पर बेनीवाल का शॉल ओढ़ाकर व साफा बांधकर सम्मान किया गया। पीलीबंगा शिक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष जगजीतसिंह सिद्धू, एडीएम बीएल मेहरड़ा, गुलाब बंसल, विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद गोठवाल, सरपंच इस्माइल खां, पूर्व उपसरपंच शिवरतन डेलू, विष्णु मंडा, सुभाष डेलू, मदन सीवर, शिवराज गोदारा, ओम भादू व पूर्व प्रधान जगदीश आदि मौजूद थे। 

No comments