Header Ads

test

बाबा रामदेव मंदिर में भरा मेला

पीलीबंगा | कस्बे के वार्ड 7 स्थित बाबा रामदेव मंदिर में बुधवार को माघ सुदी दशमी का विशाल मेला भरा। श्रद्धालुओं ने बाबा के जयघोष के साथ प्रतिमा के सामने माथा टेका व नारियल-ध्वजा चढ़ाकर मन्नतें मांगी। दिन भर बाबा का अटूट लंगर चला। तरुण संघ ने जूता रक्षण की सेवा की। मंदिर के बाहर खिलौनों, प्रसाद व मिठाई की दुकानों पर लोगों ने खरीदारी की। मेले में पुलिस का व्यापक बंदोबस्त रहा। मंदिर में दिनभर 'घणी घणी खम्मा बाबा रामदेव अवतार नै' आदि भजन गंूजते रहे। इससे पूर्व मंगलवार को मंदिर में बाहर से आए कलाकारों ने रात्रि जागरण में रामदेव बाबा का गुणगान किया। कमेटी अध्यक्ष रूलिया राम वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य किए। 

No comments