Header Ads

test

ग्राम पंचायत को निर्मल बनाने का आह्वान

पीलीबंगा | निर्मल भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत पंडितांवाली के पंचायत भवन में गुरुवार को उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा ने सभी से सामूहिक प्रयास कर ग्राम पंचायत को निर्मल बनाने का आह्वान किया। गांव की गलियों में कीचड़, गोबर के ढेर, लकड़ी आदि न डालने तथा शौचालयों का निर्माण कर अपने घरों के गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करते हुए वातावरण को स्वच्छ रखने, अधिकाधिक पौधरोपण करने एवं पात्र व्यक्तियों को स्वच्छ शौचालय निर्माण हेतु पंचायत में आवेदन करने की अपील की। प्रेरक मनोज मुद्गल ने उपखंड अधिकारी को अभियान की प्रगति से अवगत करवाया। बैठक में ग्राम सचिव हुकम सिंह राठौड़, सरपंच रुकमा देवी, उपसरपंच नरसा राम, मनरेगा सचिव दलीप जाखड़, राकेश जांदू, प्रेरक हेमराज, सुमन रानी, ओमप्रकाश, प्रधानाध्यापिका सरोज पारीक, अध्यापक हंसराज भादू, इंदूबाला, एएनएम निर्मला कड़वासरा, ललिता चौधरी व राजेंद्र जाखड़ सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। 

No comments