फिल्टर्स की नहीं की जा रही है सफाई
पीलीबंगा |लिखमीसर स्थानीय वाटर वक्र्स में बने फिल्टरों की सफाई न होने से ग्रामीणों को बिना फिल्टर पानी की सप्लाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार वाटर वक्र्स में बने फिल्टरों की सफाई का ठेका छुटे एक माह से ज्यादा समय निकल चुका है। इसके बावजूद भी ठेकेदार व जलदाय विभाग इस कार्य में लापरवाही बरत रहा है। विभाग के एईएन हरपालसिंह ने बताया कि ठेकेदारों को शीघ्र ही इस कार्य में लगाने के लिए पाबंद किया जाएगा।
Post a Comment