Header Ads

test

'प्रशासन शहरों के संग अभियान' के द्वितीय चरण के तहत पट्टे बांटे

पीलीबंगा  | 'प्रशासन शहरों के संग अभियान' के द्वितीय चरण के तहत गुरुवार को वार्ड 15 व 16 में शिविर लगाया गया। शिविर में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा, किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा, अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता, पार्षद हरविंद्रसिंह गिल, विनोद सैन, सतपाल धानक सहित पालिका के वरिष्ठ लिपिक नायबसिंह, प्रतापसिंह शेखावत व भीम मित्तल आदि ने शिविर में उपस्थित रहकर वार्डवासियों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया। शिविर में वार्ड 16 के गाडिया लुहार की महिलाएं पट्टे बनाने की मांग को लेकर पालिकाध्यक्षा से मिलीं। ईओ राकेश ने बताया कि गाडिया लुहारों द्वारा पट्टे बनाने को लेकर 26 फाइलें जमा करवाई गई थी, जिनकी तकनीकी अधिकारियों द्वारा मौका जांच करवाई गई, जिसमें 17 पत्रावलियां ऐसी पाई गई जिनका मौके पर न कोई भूखंड था और न ही कोई मकान था। बाकी नौ फाइलों को जांच के उपरांत नियमन योग्य पाया गया। जिनकी राशि भरवाने के लिए संबंधित को सूचित किया जाएगा। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने बताया कि जिन गाडिया लुहारों के पास भूखंड नहीं है उनका पालिका द्वारा सर्वे करवा लिया गया है। जगह का चयन कर उन्हें 50 वर्ग गज तक के भूखंड नि:शुल्क आबंटित किए जाएंगे। इसके अलावा शिविर में वार्डवासियोंं की अन्य समस्याओं का भी मौके पर ही निस्तारण किया गया। 

No comments