Header Ads

test

होलसेल जांच केंद्र का उद्घाटन

पीलीबंगा |सरकारी अस्पताल में सहकारी डायग्नोस्टिक एवं पैथोलॉजिकल जांच केंद्र हनुमानगढ़ सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि. शाखा का उद्घाटन शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल ने फीता काट कर किया। इस मौके पर महिला उपभोक्ता भंडार की अध्यक्षा पुष्पा नाहटा ने विधायक से राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सभी मुफ्त जांचों की व्यवस्था भंडार के स्थानीय जांच केंद्र पर उपलब्ध करवाने की बात कही। कार्यक्रम में हनुमानगढ़ सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद मुश्ताक जोइया, पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, चिकित्सा प्रभारी डॉ संदीप तनेजा, सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह सिद्धू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण वीरा, कृषि उपज मंडी समिति के उपाध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चेयरपर्सन भंवरलाल गोदारा, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम आदि मौजूद थे। जांच केंद्र संचालक संजय महक ने सभी का आभारजताया। 

No comments