Header Ads

test

स्वाइन फ्लू जांच अब मुफ्त में होगी

सर्दी बढऩे पर स्वाइन फ्लू की तेजी से फैलने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब स्वाइन फ्लू जांच मुफ्त में करने का निर्णय लिया है। डॉक्टर की सलाह पर तत्काल जांच करवाने पर अब रोगियों की जांच मुफ्त में होगी। इसे लेकर कलेक्टर सुबीर कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। टाउन के सिविल अस्पताल में इससे पहले 1500 रुपए जांच के लगते थे। पिछले पखवाड़े कलेक्टर के निर्देश पर सिविल अस्पताल में जांच फीस 500 रुपए कम करके 1000 रुपए कर दी गई थी। स्वाइन फ्लू रोगियों की समय पर जांच के बाद उन्हें उपचार मुहैया करवाने को लेकर कलेक्टर ने पूरी जांच मुफ्त में करने को लेकर अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया है। स्वाइन फ्लू का संक्रमण नहीं बढ़े, इसके लिए स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर लगाई गई रोक को यथावत रखा गया है। स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने सभी चिकित्सा केंद्रों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 
सीएमएचओ ने स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग के मौजूद सुविधाओं की जानकारी कलेक्टर को दी। सीएमएचओ ने बताया कि सभी चिकित्सा केंद्रों पर टेमी फ्लू की दवा उपलब्ध करवाई गई है। खांसी, जुकाम व बुखार होने पर तत्काल डॉक्टरों को मरीज की जांच करवाने की बात कही गई है। टाउन के सिविल अस्पताल में जांच की सुविधा उपलब्ध है। 

No comments