एक किलो अफीम दूध की तस्करी करते चार गिरफ्तार
पीलीबंगा | पुलिस ने सोमवार को दौराने गश्त पीबीएन नहर की पुलिया के पास से एक कार में सवार चार जनों से एक किलो अफीम का दूध बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी हरजिन्द्रसिंह ने बताया कि सोमवार अपरान्ह साढ़े तीन बजे वह सहायक उप निरीक्षक लीलाधर, धर्मपालसिंह, हेड कांस्टेबल हंसराज व बलतेजसिंह के साथ पीबीएन नहर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी पीबीएन नहर के पास सामने से आ रही एक कार आर.जे. 13 सी.ए./7690 में सवार चार युवकों ने पुलिस को देखते ही कार सरामसर की ओर भगा ली। पुलिस ने कार का पीछा कर तलाशी ली तो कार में सवार बड़ोपल निवासी राजपाल उर्फ राजू पुत्र श्योकरण, विजेंद्रसिंह पुत्र करनैलसिंह, रावतसर क्षेत्र के चक 10 एम.डब्लयू.एम. निवासी अजायबसिंह पुत्र बसंत सिंह व वार्ड 18 रावतसर निवासी भजनसिंह पुत्र मलूकसिंह के पास एक किलो अफीम का दूध बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी कार जब्त कर ली। थाना अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजपाल उर्फ राजू पीलीबंगा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जबकि दूसरा आरोपी अजायब सिंह का पिता बसंत सिंह रावतसर थाने का वांछित अपराधी है।
Post a Comment