खरलियां में आधार कार्ड बनना शुरू
लिखमीसर | खरलियां स्थित पंचायत मुख्यालय पर सोमवार से आधार कार्ड अभियान की शुरूआत की गई। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विनोद गोठवाल ने अभियान की शुरूआत की। सरपंच राणीदेवी गोठवाल व सचिव कृष्णलाल वर्मा ने बताया कि शिविर में कोई भी नागरिक निर्धारित दस्तावेज लाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकता है। सहायक सचिव मोहनलाल, सुशील सहू, धर्मसिंह मान, आत्माराम खीचड़, मनीष गोठवाल, अनिल व सुशील गोदारा आदि मौजूद थे।
Post a Comment