Header Ads

test

दौलतांवाली सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाएं

पीलीबंगा |  पंचायत दौलतांवाली में सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने, स्ट्रीट लाइट लगवाने व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 24 घंटे थ्री फेस बिजली उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष साहबराम बेनीवाल ने एक ज्ञापन गुरुवार को 'प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013' के तहत एसडीएम करतार सिंह मीणा व बीडीओ राधेराम रेवाड़ को सौंपा। ज्ञापन में बेनीवाल ने बताया कि पंचायत दौलतांवाली में सड़क के पास राजकीय स्कूल होने के कारण बच्चों के साथ हर समय दुर्घटना होने की संभावना रहती है। इसके साथ हनुमान मंदिर के सामने चक सुल्तानवाला का मार्ग है। यहां पर टी प्वाईंट होने की वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसके लिए इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाने व स्ट्रीट लाइट लगवाने के आदेश संबंधित विभाग को दिए। बेनीवाल ने ज्ञापन में बताया कि पंचायत मुख्यालय पर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक की नियुक्ति भी करवाने का आग्रह उपखंड अधिकारी से किया है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में भाजयुमो महामंत्री बलराम बेनीवाल, लालचंद नैण, राजेन्द्र राड़, संजय बेनीवाल, मदन चतुर्वेदी आदि मौजूद थे। 

No comments