सतगुरु का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया
पीलीबंगा | डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक के तत्वावधान में गुरुवार रात्रि नामचर्चा घर में सतनामजी महाराज का अवतरण दिवस साधसंगत ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर कवियों ने 'सतगुरु का जन्मदिन आ गया सुनो संगत', 'सतगुरु प्यारे का जन्म दिहाड़ा', 'सतगुरु ने लिया अवतार' आदि भजन सुनाकर साधसंगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामदास निराला ने विनती शब्द सुनाया। अनुयायी रामस्वरूप इन्सां, बलदेवसिंह इन्सां, मुरलीधर इन्सां, रामूराम इन्सां, जीतसिंह, रोहित इन्सां, जगसीर इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, बसंतसिंह इन्सां, कुलवीरसिंह, सुखविंद्र शर्मा, भगवानदास इन्सां, अशोक इन्सां, तरुण व बेबी हरदीप कौर आदि ने भजन व कव्वालियों के माध्यम से सतगुरु का यशोगान किया। कमेटी के रणजीत इन्सां ने शाह सतनामजी की जीवनी पर प्रकाश डाला। ब्लॉक भंगीदास सतीश मित्तल ने साधसंगत को मानवता भलाई के कार्यों में बढ़़ चढ़ कर भाग लेने की बात कही। कार्यक्रम में टहलसिंह, अनिल, विनोद, प्रशांत, गुरपाल, श्रीचंद इन्सां, जगदीश इन्सां, फकीरचंद इन्सां, दीप इन्सां आदि मौजूद थे। ब्लॉक भंगीदास ने बताया कि अगली नामचर्चा तीन फरवरी रविवार सुबह 11 से 1 बजे तक चक जहाना में होगी।
Post a Comment