Header Ads

test

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रिया रही प्रथम

पीलीबंगा | पीलीबंगा शिक्षण समिति द्वारा संचालित व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस व पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र बेनीवाल व विशिष्ट अतिथि समिति उपाध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव जितेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश कोठारी, सहसचिव अशोक तावणिया, देवेंद्र मित्तल, रजनीश माहेश्वरी व कमल जिंदल थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रिया गोयल प्रथम व क्रिश, शिवालिका, हंसिका व काव्या संयुक्त रूप से द्वितीय तथा जूनियर वर्ग में सूर्यांश, अन्वेषा व कोहिनूर प्रथम व विधि द्वितीय स्थान पर रहे। अन्त: सदन खेलकूद प्रतियोगिता में रेड हाउस ने बाजी मारी। कार्यक्रम में बीएड कॉलेज प्रिंसीपल डा. स्वराज शर्मा व प्रधानाध्यापक परमजीत कौर, प्रधानाध्यापिका परमजीत कौर, रमनकौर एवं वंदना शर्मा सहित कई मौजूद थे। 

No comments