खराब हुई फसल का मुआवजा दो
पीलीबंगा | तहसील क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से बर्बाद हुई हजारों बीघा में खड़ी सरसों व गेहूं की फसलों का मुआवजा देने की मांग को लेकर भाजपा देहात मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन बुधवार को एसडीएम को सौंपा। भाजपा देहात अध्यक्ष महावीर महला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र के भागसर, प्रेमपुरा, 23 एस टीजी, 24 एस टीजी, कालीबंगा, अमरपुरा व दुलमाना व अन्य क्षेत्रों में फसल खराबे की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाते हुए प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष राजेन्द्र पारीक, स्वामी विवेकानंद सार्ध शाति समारोह समिति के तहसील संयोजक राजेंद्र सहारण, भाजपा देहात महामंत्री हनुमान छिंपा, भाजपा पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकरण बांगड़वा, अनूप गोदारा, रामकुमार कासनियां, नरेन्द्र सेखों, जिला कोषाध्यक्ष विजय सहगल, पूर्व पार्षद इंद्रसेन मांझू, अजीत बेनीवाल व सुरेश अरोड़ा सहित कई लोग मौजूद थे।
Post a Comment