पानी की बारी बदलने का आरोप लगाया
पीलीबंगा|चक 44एसएसडब्ल्यू के एक काश्तकार ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर राजनैतिक प्रभाव वाले व्यक्तियों के परिचितों को फायदा पहुंचाने के लिए उसकी पानी की बारी को बार-बार बदलकर उसे मानसिक व आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए सीएम को पत्र प्रेषित किया है। पीडि़त काश्तकार मोमनराम ने पत्र में बताया कि मेरी कृषि भूमि चक 44एसएसडब्ल्यू के मोगा नंबर 9एआरडब्ल्यू में पड़ती है जिसकी पानी की बारी सिंचाई विभाग के अधिशाषी अधिकारी (रावतसर)भगवानाराम बिश्नोई व जिले दार गोरधन लाल मीणा ने राजनैतिक दबाव के चलते दो माह में चार बार बदल दी। जिससे उसकी फसल तो खराब हुई ही है साथ ही उसे मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है जबकि दूसरी तरफ सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी भगवानाराम बिश्नोई ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बताया कि मोमनराम द्वारा खेत में अवैध नाके लगाए हुए थे, जिसे हटाने के लिए उनके द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया गया और इसी प्रक्रिया के दौरान नियमानुसार ही उसकी बारी बदली गई थी।
Post a Comment