खरलियां व थिराजवाला में कब्जा हटाया
लिखमीसर त्न पंचायत खरलियां व उसके चक थिराजवाला में सार्वजनिक स्थल व रास्ते पर काबिज अवैध कब्जा धारकों को मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में हटा दिया गया। पंचायत समिति के प्रसार अधिकारी भारतभूषण शर्मा ने बताया कि पंचायत प्रशासन की शिकायत पर पंचायत मुख्यालय स्थित वार्ड तीन में गली में बने मकान को तोड़ा गया। इसी प्रकार पंचायत चक थिराज वाला के वार्ड आठ में ग्रामीणों द्वारा बंद किए गए रास्ते को खुलवाया गया। एसडीएम करतार सिंह मीणा, तहसीलदार नरेश जोशी सरपंच राणीदेवी गोठवाल, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल, सचिव कृष्णलाल वर्मा पुलिस प्रशासन के कर्मचारी मौजूद थे।
कब्जा हटाने को लेकर कब्जाधारकों ने विरोध जाहिर किया। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बारगी कार्रवाई को रोक दिया। एसडीएम ने कब्जा धारकों के साथ समझाइश कर इसे कानून के विरुद्ध बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। कार्रवाई के दौरान मौका स्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई व माहौल तनावपूर्ण हो गया। बावजूद इसके प्रशासन ने कब्जाधारकों को वहां से हटा ही दिया। सरपंच राणीदेवी गोठवाल ने बताया कि पंचायत की सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमाने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
कब्जा हटाने को लेकर कब्जाधारकों ने विरोध जाहिर किया। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बारगी कार्रवाई को रोक दिया। एसडीएम ने कब्जा धारकों के साथ समझाइश कर इसे कानून के विरुद्ध बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। कार्रवाई के दौरान मौका स्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई व माहौल तनावपूर्ण हो गया। बावजूद इसके प्रशासन ने कब्जाधारकों को वहां से हटा ही दिया। सरपंच राणीदेवी गोठवाल ने बताया कि पंचायत की सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमाने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment