Header Ads

test

टूटी-फूटी सड़कें, मुश्किल हुआ सफर

पीलीबंगा | कस्बे से खोसेवाला, सदासिंहवाला, लोंगवाला, अयालकी व पक्काभादवा होते हुए श्रीगंगानगर को जाने वाली सड़क की दुर्दशा के कारण यात्रियों एवं इन गांवों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ वर्ष पूर्व ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई गई इस सड़क में जगह-जगह गड्ढ़े पड़ जाने से इस सड़क पर दुपहिया वाहन चालकों के साथ तो हादसा होना एक सामान्य घटना होकर रह गया है। रात के अंधेरे में तो इस सड़क पर सफर करना किसी भी लिहाज से खतरे से खाली नहीं है। समस्या से जूझ रहे ग्रामीण हरदम सिंह व नाजम सिंह आदि ने बताया कि इस समस्या के निराकरण हेतु उनके द्वारा बीते मंगलवार को विभाग के एक्सईएन को एक पत्र प्रेषित किया गया था जिसके बाद बुधवार को सड़क पर स्थित गड्ढों में बालू रेत भरवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। गुस्साएं ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का गारंटी पीरियड 24 फरवरी को पूरा होना है। उसके बाद संबंधित ठेकेदार का इस सड़क के रख-रखाव का जिम्मा समाप्त हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन से इसी अवधि के दौरान ठेकेदार से इस सड़क का नियमानुसार पेचवर्क करवाकर इसकी मरम्मत करवाने की मांग की है ताकि इस सड़क की खस्ता हालत के कारण राहगीरों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। 
"सड़क की खस्ता हाल की जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से मिली है। संबंधित ठेकेदार को इस बाबत नोटिस देकर निर्धारित अवधि में सड़क की मरम्मत करवाने हेतु पाबंद किया गया है। जब तक उसके द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं करवाई जाती तब तक उसकी सिक्योरिटी राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।"
विष्णु गुप्ता, एक्सईएन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीलीबंगा। 

No comments