Header Ads

test

नि:शुल्क दंत शिविर लगाया

पीलीबंगा  | तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व सुरेंद्र डेंटल कॉलेज श्रीगंगानगर के सहयोग से बुधवार को जैन भवन में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। उद्घाटन बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल कटारिया एवं तेरापंथ सभा के अध्यक्ष डूंगरमल दुग्गड़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. स्वाति सहारण, डॉ. हरिओम बंसल व जसविंद्र सिंह पीआरओ के नेतृत्व में 15 चिकित्सकों की टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। परिषद के मंत्री संजय डागा ने बताया कि शिविर में जैन भवन में 150 व व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल में 60 बच्चों के दांतों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। 

No comments