9 किलो की मूली !!
पीलीबंगा. गांव बनवाला के ताज फार्म हाऊस के मालिक गुरमीतसिंह सोनी के खेत में प्राकृतिक रूप से उगी करीब 9 किलो की मूली आमजन के लिए कौतूहल का विषय बनी रही। सोनी ने बताया कि उन्होंने अन्य सब्जियों के साथ मूली की भी खेती की थी। बुधवार को खेत के माली अमरसिंह द्वारा मूली खोदते समय करीब 9 किलो की मूली देख सभी आश्चर्यचकित रह गए।
Post a Comment