शिविर में छाया रहा नए मंडी यार्ड का मुद्दा
पीलीबंगा | गोलवूाला निवादान पंचायत में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर लगाया गया। इस दौरान मंडी यार्ड का मुद्दा छाया रहा। शिविर प्रभारी पीलीबंगा उपखंड अधिकारी करतार चंद मीणा को निवादान सरपंच पूर्ण राम डेलू के नेतृत्व मेंं मंडी यार्ड पीलीबंगा तहसील में बनाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों मे संघर्ष समिति के सदस्यों के अलावा भाजपा पदाधिकारी, व्यापारी एवं पंचायतों के सरपंच मौजूद थे। गांव 2 एच डीपी की टूटी हुई सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां के साथ पदाधिकारियों ने भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि शिविर में विधवा एवं वृद्धा पेंशन के 15, नामांतरण 12, बंटवारे 5, दुरुस्त 1, पट्टे 13, निस्तारण 11 सहित पानी एवं बिजली विभाग के कार्य संपन्न हुए। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। वहीं उपखंड अधिकारी ने धानका मोहल्ला में राजीव गांधी पाठशाला का जायजा लिया। कांग्रेस पंचायत इकाई के अध्यक्ष अनिल मीमाणी ने बताया कि यह बिल्डिंग गिरने की स्थिति में है। उपखंड अधिकारी से गिराने की मांग की गई थी। उपखंड अधिकारी ने नागरिकों को बिल्डिंग गिराने के लिए धारा 133 के तहत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि इस बिल्डिंग में पूर्व में राजीव गांधी पाठशाला चलती थी। टूटी हुई बिल्डिंग के कारण पाठशाला को अन्यत्र स्थापित कर दिया गया है।
Post a Comment