पुरानी धानमंडी में जमा बरसाती पानी से राहगीर परेशान
पीलीबंगा | पुरानी धानमंडी में जमा बरसाती पानी की तीन दिन बाद बुधवार को भी निकासी नहीं होने से राहगीरों व दुकानदारों का चलना मुश्किल हो गया है। तीन दिन पहले हुई हल्की बारिश से मंडी प्रांगण में पानी जमा हो गया था, जिससे कीचड़ फैल गया। यही नहीं पानी का ठहराव रहने से लोगों को कीचड़ में से होकर आने-जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। मंडी में जिंसों के लिए दुकानों के आगे पिड़ बने हुए थे। दुकानों के आगे बने पिड़ ऊंचाई पर होने के कारण पानी का मंडी से बाहर निकास नहीं पाता। यही वजह है कि हल्की से बारिश होने पर मंडी प्रांगण में कई दिनों तक पानी जमा रहता है।
Post a Comment