Header Ads

test

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पीलीबंगा | गांव बड़ोपल की रोही स्थित मस्जिद की जमीन की ठेका राशि धोखाधड़़ी कर हड़प लेने के आरोप में पुलिस ने चार जनों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार चक ठाकरूवाला निवासी बजीर खां पुत्र बुल्ले खां ने एक परिवाद दिया कि ठाकरूवाला निवासी सतार खां, चक झूर्रियांवाला निवासी बाकर खां व बड़ोपल निवासी मुमताज खां ने मस्जिद की जमीन संबंधित कमेटी से काश्त के लिए ठेके पर ले ली और बाद में ठेका राशि देने से इंकार कर दिया। 

No comments