Header Ads

test

श्रमिक संगठनों ने की प्रस्तावित हड़ताल पर चर्चा

पीलीबंगा | सीटू से संबद्ध ट्रेड यूनियनों व अन्य श्रमिक संगठनों की ओर से राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 20 व 21 फरवरी को 2 दिवसीय हड़ताल के संदर्भ में सोमवार को सीटू कार्यालय में महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। माकपा के तहसील सचिव मनीराम मेघवाल ने बताया कि तमाम सीटू श्रमिक 20 फरवरी को हनुमानगढ़ रोडवेज डिपो के पास एकत्रित होकर कलेक्टर हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपेंगे। इस हेतु कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए 21 फरवरी को सभी संस्थानों को बंद रखने की अपील की गई है। मेघवाल ने बताया कि देश में नई औद्योगिक व आॢथक नीतियों के कारण मजदूरों के हकों को आद्या पहुंच रहा है। ईंट-भट्टा एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष जगसीर सिंह ने बताया कि सभी ईंट-भट्टा श्रमिक हड़ताल में शामिल होंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता, आशा सहयोगिनी व मिड-डे-मिल कर्मी भी हड़ताल पर रहेंगे। बैठक में एफसीआई लेबर यूनियन, जनता ट्रैक्टर-ट्राली यूनियन, पल्लेदार नंबरदार यूनियन सहित श्रमिक प्रतिनिधियों नूर मोहम्मद, शेर सिंह, नवीन बजाज, महेन्द्र सिंह, गोपाल बिश्नोई, रामकुमार सोनी आदि ने भाग लिया। 

No comments