पीलीबंगा तहसील के रकबे में ही बनाया जाए नया मंडी यार्ड
गोलूवाला | नए धानमंडी यार्ड को लेकर पंचायतों एवं व्यापारिक संगठनों का विरोध जारी है। इस संबंध में सोमवार को आठ पंचायतों के सरपंचों एवं आढ़त व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी समिति सचिव व उपनिदेशक कृषि विपणन बोर्ड हनुमानगढ़ को ज्ञापन भेजकर पक्काभादवां के चक 19 जेआरके में प्रस्तावित मंडी यार्ड बनाने का विरोध जताया। इन लोगों ने मांग की है कि मंडी यार्ड पीलीबंगा तहसील के रकबे में ही बनाया जाए। विरोध जता रहे लोगों का कहना था कि मंडी में ज्यादा आवक खारा चक, अमरसिंह वाला, उमेवाला, सुरावाली, खोथांवाली, फतेवाली, केवल वाली, हरदयालपुरा की पंचायतों एवं आस-पास के चकों से होती है। उन्होंने बताया कि जिस जगह को मंडी यार्ड के लिए चिन्हित किया गया है, उधर से आवक का ग्राफ एक प्रतिशत ही है। ज्ञापन मेंं मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों मे व्यापारी कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमैन ओम प्रकाश सिहाग, बलराम निवाद, निवादान सरपंच पूर्ण राम डेलू, हरदयालपुरा सरपंच कुलदीप गिला, उमेवाला सरपंच बलकरण सिंह, हांसलिया सरपंच इस्माइल खां, भारतीय किसान संघ के विनोद धारणियां, व्यापारी भगवान दास डोडा सहित कई जने शामिल थे। गौरतलब है कि कृषि विपणन बोर्ड ने उत्तरी दिशा में चक 19 जेआरके में 156 बीघा भूमि को मंडी यार्ड के लिए चिन्हित किया है। यह एरिया हनुमानगढ़ तहसील में पड़ता है। इसके चलते लोग नए मंडी यार्ड पर विरोध जता रहे हैं।
Post a Comment